4000 PDO- Starting recently in Farrukhabad

PM_WANI योजना के तहत 5000 पब्लिक डाटा ऑफिस फर्रुखाबाद में खुलेंगे-

PM-WANI प्रोजेक्ट उन उपभोक्ताओं के लिए एक अवसर है जो मुफ्त में इंटरनेट भी चलाना चाहते है और उसी से कमाना भी चाहते है वो भी बहुत ही सीमित लागत से| यानि की अब कोई भी उपभोक्ता/ छोटा बड़ा दुकानदार/ अपने आस पास की जनता को जिओ, एयरटेल, बीएसएनएल जैसी लाखो करोड़ की कंपनी की तरह ही इंटरनेट/ब्रॉडबैंड बेच सकेंगे| ये सभी PDO कहलायेंगे| PDO यानि पब्लिक डाटा ऑफिस|
Farrukhabad जिले में JNI Fiber ब्रॉडबैंड 5000 PDO खोलेगा| ये PDO ग्रामीण से लेकर नगरों तक मोबाइल शॉप/जन सेवा केंद्र/कोटेदार/ या कोई भी बेरोजगार शुरू कर सकता है|

TO REGSITER YOUR PDO CLICK PICTURE

PDO कैसे काम करेगा-

PDO यानि कि पब्लिक डाटा आफिस खोलने के लिए कोई लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है। pdo संचालक को एक हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना होगा और एक अनुबंध PDO एग्रीगेटर (फर्रुखाबाद में JNI फाइबर ब्रॉडबैंड) के साथ करना होगा। 1 एंटीना अपने कनेक्शन के साथ लगाना होगा। अब pdo केंद्र के असपास के ग्राहक अपने मोबाइल/लैपटॉप को एक्सेस पॉइंट से कनेक्ट करेगा। OTP से वेरिफिकेशन के बाद app का उपयोग करते हुए अपना प्लान चुनेगा और app से पेमेंट कर देगा। इस पेमेंट का पैसा सीधा pdo संचालक के खाते में आ जायेगा। इस प्रकार pdo के आसपास के लोग जो हाई स्पीड ब्रॉडबैंड का कनेक्शन का खर्चा नही उठाना चाहते है वो केवल डेटा का पैसा खर्च करके हाई स्पीड का मजा ले सकते है। फिर चाहे वो नगर में हो या गांव में। इस प्रकार pdo स्थापित करने वाला न केवल खुद मुफ्त डेटा उपयोग कर सकता है बल्कि उससे कमाई भी कर सकता है। यानि की आम के आम गुठलियों के भी दाम।

The potential user who wants to access Broadband through Public Wi-Fi will need to download the relevant App, get authenticated, and thereafter access Broadband at any Public Wi-Fi Hotspot. When the user reaches a Public Wi-Fi Hotspot, the App on the mobile phone will show various available networks. The user can then choose the Public Wi-Fi network of choice, pay an amount – either online or through voucher – and use the network till the balance is exhausted.